Sawan month is going on according to Hindi Panchang. Hariyali Teej fast is observed on Tritiya Tithi of Shukla Paksha of Sawan month. This year this festival will fall on Wednesday, August 11. It is called Hariyali Teej as it falls in this month. On this day, married women keep Teej fasting, wishing their husbands long life and happy married life. During the fast, women give up food and water. Lord Shiva and Mother Parvati are worshiped in this festival. The festival of Hariyali Teej is celebrated to commemorate the reunion of Lord Shiva and Mother Parvati. Let us know about the story of this fast.
हिंदी पंचांग के अनुसार सावन मास चल रहा है। हरियाली तीज का व्रत सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। इस साल यह पर्व 11 अगस्त दिन बुधवार को पड़ेगा। इस मास में पड़ने के कारण इसे हरियाली तीज कहा जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति के दीर्घायु और खुशहाल वैवाहिक जीवन की मंगलकामना करते हुए तीज व्रत को रखती हैं। व्रत में महिलाएं अन्न जल का त्याग कर देती है। इस त्योहार में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। हरियाली तीज का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। आइये जानते हैं इस व्रत के कथा के विषय में।
#HariyaliTeej2021 #HariyaliTeejVratKatha